Saturday , July 27 2024 2:41 PM
Home / Sports / BCCI ने श्रीधर के निधन पर जताया शोक

BCCI ने श्रीधर के निधन पर जताया शोक


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज अपने पूर्व महाप्रबंधक डा. एमवी श्रीधर के निधन पर शोक जताया जिन्होंने हाल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। श्रीधर का हैदराबाद में अपने निवास पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वह 51 बरस के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। वह पिछले महीने तक बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन प्रमुख रहे। उन्होंने लगभग चार साल तक यह जिम्मेदारी निभायी।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘वह 2013 में महाप्रबंधक के रूप में बीसीसीआई से जुड़े और क्रिकेट संचालन में अहम भूमिका निभाई। वह हैदराबाद क्रिकेट संघ के मानद सचिव और उपाध्यक्ष रहे और बोर्ड में एचसीए का प्रतिनिधित्व किया।’’ वह दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर भी रहे।

बोर्ड ने कहा, ‘‘डा. श्रीधर दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर रहे और हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें भारतीय टीम के साथ भेजा गया। जब वह खेलने थे तो उन्होंने शानदार तरीके से हैदराबाद की रणजी टीम की अगुआई की। उन्होंने 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 6701 रन बनाए और हैदराबाद के लिए 366 रन की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेली।’’