Saturday , July 27 2024 4:25 PM
Home / News / दौरे से पहले टिलरसन की पाकिस्तान को दो टूक, आतंकियों को पनाह देना बंद करे

दौरे से पहले टिलरसन की पाकिस्तान को दो टूक, आतंकियों को पनाह देना बंद करे


काबुल। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त प्रयास और आर्थिक संबंधों के विस्तार पर चर्चा के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे। अपने दौरे से पहले रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। टिलरसन ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से कहा है कि वह तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोमवार को काबुल में कहा कि पाकिस्तान को उन हालात को समझना चाहिए जिसका वह सामना कर रहा है। पाकिस्तान के भीतर तमाम आतंकी संगठन सुरक्षित पनाहगाह पाए हुए हैं। टिलरसन ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर उसे स्थिर और सुरक्षित पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तान से संबंध शर्तों पर आधारित है, यह इस पर निर्भर है कि पाकिस्तान जरूरी कार्रवाई करता है या नहीं। टिलरसन ने कहा कि अपना स्थिर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान में शांति और सुलह की प्रक्रिया में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। अपनी एक दिवसीय पाक यात्रा के दौरान, टिलरसन प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ चार्चा करेंगे। टिलरसन, आसिफ के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं। बैठकों में पाकिस्तान-अमेरिका संबंध, अफगानिस्तानऔर क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। टिलरसन ने सऊदी अरब से 20 अक्टूबर को अपने पांच देशों के दौरे की शुरुआत की है। वह भारत, कतर और स्विटजरलैंड भी जाएंगे।