Friday , October 18 2024 6:48 PM
Home / Business & Tech / स्क्रीन गार्ड लगाने की कंजूसी पड़ेगी भारी! भूलकर न करें ये गलतियां, वरना फोन हो जाएगा खराब

स्क्रीन गार्ड लगाने की कंजूसी पड़ेगी भारी! भूलकर न करें ये गलतियां, वरना फोन हो जाएगा खराब


अक्सर देखा जाता है कि लोग फोन महंगा खरीद लेते हैं, लेकिन स्क्रीन गार्ड लगाते वक्त कंजूसी कर देते है। आमतौर पर जहां से सस्ता स्क्रीन गार्ड मिलता है, यूजर्स उसे लगवा लेते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ऐसा करना आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक हो सकता है।
किसी भी फोन के लिए स्क्रीन गार्ड खरीदना जरूरी होता है, क्योंकि स्क्रीन गार्ड फोन में खरोंच लगने और फोन को टूटने से बचाता है। स्क्रीन गार्ड को कई नाम से जाना जाता है। साथ ही कई तरह के स्क्रीन गार्ड मार्केट में उपलब्ध हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सही स्क्रीन गार्ड का चुनाव किया जाए, वरना आपको स्क्रीन गार्ड आपके महंगे मोबाइल फोन को खराब कर सकता है।
क्या होतें टेम्पर्ड ग्लास – टेम्पर्ड ग्लास प्लास्टिक की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं। यह खरोंच लगने और टूटने से फोन को बचाने में मदद करते हैं। हालांकि टेम्पर्ड ग्लास की दिक्कत होती है कि वो ज्यादा मोटे होते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन की डिजाइन के हिसाब से टेम्पर्ड ग्लास लगाना चाहिए, क्योंकि इसके लगाने से फोन दिखने में थोड़ा मोटा लगता है।
हमेशा सेंसर कम्पैटिबिलिटी करें चेक – कई स्क्रीन गार्ड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और अन्य सेंसर के कामकाज पर असर डाल सकते हैं। ऐसे में स्क्रीन गार्ड लगाते वक्त ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपके फोन का स्क्रीन गार्ड आपके फोन के सेंसर को ब्लॉक तो नहीं कर रहा है। अगर ऐसा होता है, तो फोन को टच रेस्पांस खराब हो सकता है।
ऑडियो क्वालिटी पर पड़ सकता है असर​ – कुछ स्क्रीन गार्ड स्पीकर को कवर कर सकते हैं, जिससे ऑडियो क्वालिटी कम हो सकती है। ऐसे गार्ड लगवाने से बचें, जिनमें स्पीकर के लिए उचित कटआउट न हो।
डिस्प्ले क्वालिटी पर असर – स्क्रीन गार्ड की मोटाई और कोटिंग डिस्प्ले की क्वॉलिटी खराब कर सकती है। साथ ही डिस्प्ले के कलर को खराब कर सकता है। ऐसे में स्क्रीन गार्ड को सही से चुनाव करना चाहिए। वही जब स्क्रीन गार्ड का कलर खराब हो जाएं, तो उसे बदल देना चाहिए। वरना आपका डिस्प्ले खराब हो सकता है। यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि पतले और क्लियर कोटिंग वाले स्क्रीन गार्ड चुनें।
ब्रांडेड प्रोडक्ट्स खरीदें – स्क्रीन गार्ड खरीदते वक्त कंजूसी करना भारी पड़ सकता है। साथ ही इसे कहीं से भी नहीं लगा लेना चाहिए। जाने-माने ब्रांड के स्क्रीन गार्ड आमतौर पर अच्छी क्वॉलिटी में आते हैं। ऐसे में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्क्रीन गार्ड खरीदते वक्त ब्रांड और क्वॉलिटी के साथ उसके रिव्यू पर जरूर ध्यान दें।
फिटमेंट की जांच करें – हमेशा ध्यान दें कि स्क्रीन गार्ड आपके फोन के साइज और कर्व्स के हिसाब से सही ढंग से फिट हो रहा है? या नहीं। बिना फिटिंग वाले गार्ड बुलबुले पैदा कर सकते हैं और अच्छे से चिपक नहीं पाते। स्क्रीन गार्ड को सही तरीके से लगाने के लिए एक्सपर्ट की मदद लें। स्क्रीन गार्ड लगाने से पहले धूल और उंगलियों के निशान को साफ कर लेना चाहिए।