
यूनान से लिथुआनिया जा रहे रयान एयर के यात्री विमान के रविवार को जबरन बेलारूस में उतारे जाने से बवाल मच गया है। बेलारूस ने विमान के अंदर सवार पत्रकार रोमन प्रोटसेविच और उनकी गर्लफ्रेंड सोफिया को अरेस्ट कर लिया है। इस ‘आतंकी’ घटना के बाद भड़के यूरोपीय संघ ने बेलारूस के विमानों पर अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। यही नहीं 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ ने अपनी एयरलाइन्स को निर्देश दिया है कि वे बेलारूस के ऊपर से उड़ान न भरें।
यूरोपीय संघ ने यह भी ऐलान किया है कि बेलारूस के खिलाफ और ज्यादा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यूनान से लिथुआनिया जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रयान एयर के विमान को बेलारूस की राजधानी मिंस्क डायवर्ट कर दिया गया था। मिंस्क एयरपोर्ट पर पत्रकार रोमन प्रोटसेविच को अरेस्ट कर लिया गया। सोमवार को रोमन का एक वीडियो जारी किया गया जिसमें वह बेलारूस के प्रशासन की ओर से लगाए गए अपने अपराध को ‘कबूल’ करते नजर आ रहे हैं।
बेलारूस चुनाव: यूरोप के आखिरी ‘तानाशाह’ की कुर्सी खतरे में
पहले घर पर रहकर ही बच्चों की देखभाल करने वाली स्वेतलाना अब राजनीतिक मंच पर हैं। उनके पति को वोट डालने से रोका गया था और फिर गिरफ्तार कर लिया गया था। स्वेतलाना का कहना है, ‘लोग जाग रहे हैं और अपना आत्म-सम्मान पहचान रहे हैं।’ हालांकि, उन्होंने शक जताया है कि चुनाव साफ-सुथरे नहीं होंगे और नतीजों से छेड़खानी की जाएगी। राष्ट्रपति का आरोप है स्वेतलाना विपक्षियों के हाथों की कठपुतली हैं। वहीं, स्वेतलाना की टीम का आरोप है कि चुनाव से एक दिन पहले उनके कैंपेन मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार तक छोड़ा नहीं गया था।
इससे पहले 2015 के चुनावों में अलेग्जेंडर को 83.5% वोट मिले थे। हालांकि, तब न उनके सामने कोई बड़ा प्रतिद्वंदी था और वोटों की गिनती में धांधली के आरोप भी लगे थे। हालांकि, इस बार लोगों में विपक्षी प्रदर्शनकारियों को जेल में डालने को लेकर गुस्सा तो है ही, स्वेतलाना को भारी समर्थन मिल रहा है। मई में चुनावी प्रचार अभियान शुरू होने के बाद से देश में 2000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। ऐसे हालात में चुनाव लड़ने से रोके जाने पर दूसरे उम्मीदवारों अन्ना कनोपट्काया और सर्जेई चेरेचेन ने भी स्वेतलाना को अपना समर्थन दे दिया है।
स्वेतलाना के पति सर्जेई को मई में यह आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था कि वह राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। स्वेतलाना की जगह पहले उनके पति ही चुनावों में उतरना चाहते थे। इन लोगों को जनता का खूब समर्थन भी मिल रहा था क्योंकि कोरोना वायरस के खराब तरीके से निपटने को लेकर लोगों में अलेग्जेंडर के खिलाफ नाराजगी थी। सर्जेई की गिरफ्तारी के बाद लोगों के बीच स्वेतलाना को काफी समर्थन मिलने लगा।
लुकाशेंको ने रविवार को मिग-29 फाइटर जेट को भेजा : रोमन को उनके कथित अपराधों के लिए 15 साल जेल की सजा हो सकती है। बताया जा रहा है कि बेलारूस के सनकी शासक लुकाशेंको ने रविवार को अपने मिग-29 फाइटर जेट को भेज दिया था और रयान एयर के विमान को मिंस्क डायवर्ट करने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले बेलारूस के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि रोमन को अरेस्ट कर लिया गया है। रोमन पर बेलारूस की सरकार ने व्यापक अशांति भड़काने का आरोप लगाया है।
वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रोमन के चेहरे पर काले निशान हैं। बेलारूस की विपक्षी नेता स्वेतलाना तिखानोवक्या ने कहा कि इस तस्वीर से साफ है कि रोमन शारीरिक और मानसिक दबाव में हैं। यूरोपीय संघ ने रोमन और उनकी गर्लफ्रेंड को तत्काल रिहा करने की मांग की है। इस घटना के बाद बेलारूस का राजनीतिक संकट एक बार फिर से दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। राष्ट्रपति लुकाशेंको पर सत्ता में बने रहने के लिए क्रूर दमन करने का आरोप लग रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website