Wednesday , October 15 2025 1:19 PM
Home / Entertainment / समय से पहले ही रिलीज हुआ बियॉन्से का एकल टाइटल ‘ब्रेक माई सोल’

समय से पहले ही रिलीज हुआ बियॉन्से का एकल टाइटल ‘ब्रेक माई सोल’


गायिका बियॉन्से ने अपने आगामी सातवें एकल स्टूडियो एल्बम ‘रेनेसां’ के घोषित रिलीज समय से तीन घंटे पहले अपना नया एकल ‘ब्रेक माई सोल’ रिलीज कर दिया है। ‘वैराइटी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा लेखन क्रेडिट में जे-जेड, एडम पिगॉट , फ्रेडी रॉस, उर्फ बिग फ्ऱीडिया, और रॉबिन एस की 1993 की हिट ‘शो मी लव’ के लेखक हैं। यह डांसफ्लोर-फ्रेंडली लाइनों से भरा है। बेयॉन्से ने 16 जून को घोषणा की थी कि लंबे समय से अपेक्षित एल्बम 29 जुलाई को आएगा। सूत्रों ने ‘वैराइटी’ को बताया कि एल्बम में नृत्य के ट्रैक शामिल होंगे।