
ह्यूस्टन: एक भारतीय-अमरीकी ने फ्लोरिडा डिस्ट्रिक्ट से अमरीकी प्रतिनिधि सभा का चुनाव लडऩे की घोषणा की। ब्रेवार्ड डैमोक्रेटिक पार्टी के नेता भारतवंशी संजय पटेल फ्लोरिडा डिस्ट्रिक्ट 8 से रिपब्लिक पार्टी के निवर्तमान सांसद बिल पोजे को चुनौती देंगे।
सैटेलाइट बीच के निवासी पटेल ने इस हफ्ते वियेरा ऑफ द ब्रेवार्ड काऊंटी डैमोक्रेटिक एग्जीक्यूटिव कमेटी की एक बैठक में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। बैठक में करीब 400 लोग मौजूद थे।
पटेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, लॉस एंजिलिस (यूसीएलए) से स्नातक किया है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम कर चके हैं। उनका एक छोटा कंसलटिंग बिजनस भी था और वह एक गैर लाभकारी संगठन ‘एपिक चेंज’ के सह संस्थापक हैं। उनकी पत्नी स्टेसी पटेल भी पार्टी की सदस्य हैं और ब्रेवार्ड काउंटी डेमोक्रैटिक एक्जिक्यूटिव कमिटी की अध्यक्ष हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website