
अमेरिका में वोटिंग का दिन धीरे-धीरे समाप्ति की ओर पहुंच रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया। कई राज्यों में वोटिंग खत्म हो गई है। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। अमेरिका में रुझानों का रुख तेजी से बदल रहा है, कई राज्यों में वोटिंग बंद होने के बाद नतीजों की झलक दिखने लगी है। ताजा रुझानों के मुताबिक, डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को 129 और डोनाल्ड ट्रंप को 109 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि इस बार फिर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं या कुर्सी डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन के पास जाएगी।
वोटों की गिनती के बीच व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्हाइट हाउस के बाहर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती कर दी गई है। इतना ही नहीं व्हाइट हाउस के पास अब किसी गाड़ी के जाने की अनुमित भी नहीं होगी। व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website