Thursday , December 25 2025 9:38 PM
Home / News / बाइडन ने क्लिंटन के साथ किया दोपहर का भोजन

बाइडन ने क्लिंटन के साथ किया दोपहर का भोजन


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ दोपहर का भोजन किया। उल्लेखनीय है कि डेमेक्रोटिक पार्टी नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों में अमेरिकी संसद में अपने बहुमत को कायम रखने के लिए प्रयासरत है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के बारे में टिप्पणी से इंकार करते हुए कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि उन्होंने विस्तृत वार्ता की।’’ बाइडन और क्लिंटन की दोपहर के भोजन पर यह मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाइडन और उनके स्टाफ से मिलने के लिए व्हाइट हाउस आने और ओबामाकेयर के दस साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल के बाद हुई है। साकी ने खुलासा किया कि बाइडन और ओबामा ने भी पिछले हफ्ते निजी तौर पर साथ में दोपहर का भोजन किया था।