बॉलीवुड एक्टर अमिताभ ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर’ देखी। लेकिन फिल्म देखने के बाद बिग बी ने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर लिखा “अच्छा भाई साहब, बुरा न मानना, एक पिक्चर देखने गए, ‘एवेंजर्स’…कुछ समझ में नहीं आया कि पिक्चर में क्या हो रहा है।” इस ट्वीट के बाद से बिग बी को ट्रोल किया जा रहा है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जहां उनकी और अभिषेक बच्चन की फ्लॉप मूवीज का जिक्र करते हुए लिखा है कि वे फ़िल्में भी उन्हें समझ नहीं आई थीं तो कुछ ने सलाह दी है कि इसे समझने के लिए उन्हें पहले एवेंजर्स के पिछले भाग देखने चाहिए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “हिंदी में देख लेते सर…वैसे लाल बादशाह समझ में आई थी।” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट से गलती पकड़ी और लिखा, “गए और गाए का फर्क समझिए बच्चन साहब।”
बता दें कि एवेंजर्स : द इनफिनिटी वॉर’ भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म है। मार्वल स्टूडियो की इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 31 करोड़ रुपए कमाए थे। पहले दिन इतना कलेक्शन 2018 में अब तक किसी बॉलीवुड फिल्म का भी नहीं रहा।
Home / Entertainment / Bollywood / 9216 करोड़ कमाने वाली फिल्म का ‘बिग बी’ ने उड़ाया मजाक, खुद ही हो गए ट्रोल