Tuesday , March 28 2023 8:30 AM
Home / Sports / भारत से सीरीज से 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, विश्व विजेता कप्तान ने लिया संन्यास

भारत से सीरीज से 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, विश्व विजेता कप्तान ने लिया संन्यास


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें ताल ठोक रही हैं और सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में होना है। इससे दो दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता T20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेते हुए हैरान कर दिया है। उन्होंने सितंबर 2022 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था।
36 वर्षीय आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, जबकि 2021 में टी20 विश्व कप टीम के कप्तान थे। संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने कहा- यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा अब सही समय है कि मैं पद छोड़ दूं और टीम को योजना बनाने का समय दूं।
उन्होंने अपनी फैमिली और फैंस के बारे में कहा- मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स असोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे उस खेल को खेलने की अनुमति दी जो मुझे पसंद है। मैं उन सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।
करिश्माई सफर के बारे में कहा- 2021 में टी20 विश्व कप की पहली जीत और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप हमेशा मेरे लिए शानदार पल रहेंगे। 12 वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना, महानतम खिलाड़ियों के साथ खेलना अविश्वसनीय सम्मान रहा है। फिंच T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 34.28 की औसत और 142.53 के स्ट्राइक-रेट से 3120 रन बनाए हैं। 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया उनका 172 का उच्च स्कोर आज भी रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को T20 सीरीज अगस्त के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेलना है। यानी उसके पास कप्तान नियुक्त करने के लिए काफी समय है। यह भी संभव है कि पैट कमिंस को ही टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 की कप्तानी भी मिल जाए।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This