
चीन पर लगाम कसने के लिए जापान-नीदरलैंड ने बड़ा फैसला लिया है। जापान और नीदरलैंड ने आधुनिक कम्प्यूटर चिप बनाने में इस्तेमाल होने वाली हाई टेक मशीनें हासिल करने से चीन को रोकने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौता किया है । गुप्त जानकारी व सूत्रों के अनुसार इस समझौते की अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तीनों पक्ष कब समझौते की घोषणा करेंगे। व्हाइट हाउस ने फिलहाल इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने आधुनिक चिप हासिल करने से चीन को रोकने के लिए अक्टूबर में निर्यात नियंत्रण लागू किया था।
बाइडेन प्रशासन का कहना है कि आधुनिक चिप का इस्तेमाल हथियार बनाने, मानवाधिकार उल्लंघन करने और उसके सैन्य साजो सामान की गति और सटीकता में सुधार करने के लिए किया जा सकता है। चीन ने इस पर आक्रामक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि व्यापार पाबंदियों से आपूर्ति श्रृंखला और वैश्विक अर्थव्यवस्था की बहाली बाधित होगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित देश सही कदम उठाएंगे और बहुपक्षीय व्यापार शासन बनाए रखने और वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे। इससे उनके दीर्घकालीन हितों की भी रक्षा होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website