Sunday , June 11 2023 2:43 AM
Home / News / इटली के मिलान में बड़ा धमाका, कई गाड़ियां धूं-धूं कर जलीं

इटली के मिलान में बड़ा धमाका, कई गाड़ियां धूं-धूं कर जलीं


इटली के मिलान में गुरुवार(11 मई) को बड़ा धमाका हो गया. पार्किंग में खड़ी वैन में विस्फोट होने से कई गाड़ियों में आग लग गई. चश्मदीद ने बताया कि Auxological Institute के पास खड़े ऑक्सीजन टैंक वाली वैन में विस्फोट होने के कारण ये घटना हुई है.
स्थानीय मीडिया La Repubblica के मुताबिक, वैन में धमाका होने से पांच कार में आग लग गई है. वी़डिया में दिख रहा है कि इसके तुरंत बाद असामान में घने धुएं का गुबार दिख रहा है. फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है.
मेयर ने क्या कहा? – रॉयटर्स ने मेयर Giuseppe Sala के हवाले से बताया कि किसी की जान नहीं गई है. उन्होंने आगे बताया कि वैन के इंजन में आग लग गई थी. इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर ले लिए ताकि कम नुकसान हो. आग लगने के तुरंत बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This