
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है। जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) ने अपना पाकिस्तान का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान के अखबार द नेशन ने इस बाबत जानकारी दी है। लाहौर स्थित इस अखबार ने बताया है कि सऊदी और पाकिस्तान के बीच हुए सलाह मशविरे के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस का इस्लामाबाद कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। दौरा क्यों कैंसिल किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अब कब जाएंगे पाकिस्तान? – सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आने से पहले पाकिस्तान जाने वाले थे। पाकिस्तान विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने बताया है कि इस दौरे की प्लानिंग जारी है। जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उनकी मानें तो नई तारीखों का फैसला दोनों देश आपसी सहमति से मिलकर लेंगे। पाकिस्तान बड़ी बेसब्री से सऊदी क्राउन प्रिंस के दौरे का इंतजार कर रहा था। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थी कि सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि मोहम्मद बिन सलमान देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात कर सकते हैं।
Home / News / सऊदी अरब के हाथों पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती, क्राउन प्रिंस एमबीएस आएंगे भारत, इस्लामाबाद जाना कैंसिल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website