
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। भंसाली को लेकर खबरें हैं कि संजय सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर अपनी फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ से हाथ खींचने वाले हैं और संभवत: इस बारे में उन्होंने फैसला कर लिया है। यह खुलासा इस प्रकरण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने की। एक दिन पहले ही भंसाली के प्रोडक्शन और सलमान ने यह घोषणा की थी कि उन्होंने फिल्म को ‘‘आगे बढ़ाने” का फैसला किया है। ‘इंशा अल्लाह’ 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी।
सूत्र की मानें तो ‘‘संजय लीला भंसाली अपने अभिनेताओं का सम्मान करते हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं। वह उनके सुझावों का वह स्वागत करते हैं किंतु तब नहीं जब इसका मकसद उनकी कहानी में कोई बदलाव करना हो। इसलिए उन्होंने फिल्म को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि वे अब भी अच्छे दोस्त हैं और संजय लीला भंसाली के दिल में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान भी है।”
वहां दूसरी ओर खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि इन खबरों पर अब सलमान ने चुप्पी तोड़ी है। सलमान ने एक वेबसाइट को बताया कि हमने जब खामोशी फिल्म पर काम करना शुरू किया था, उससे भी पहले से संजय मेरे दोस्त हैं। वे मनीषा कोइराला के जरिए मुझसे मिलने आए थे। इसके बाद हमने हम दिल दे चुके सनम में साथ काम किया। जब वे इंशाअल्लाह फिल्म लेकर मेरे पास आए थे, तो मुझे ये पसंद आई और हमने फिर साथ काम करने का फैसला लिया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं एक बात कह सकता हूं कि संजय कभी अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि वे वैसी ही फिल्म बनाए, जैसी वे बनाना चाहते हैं। दोस्त के रूप में हमारे बीच कुछ नहीं बदला है। मैं उनकी मां (लीला) और बहन (बेला) के बहुत क्लोज हूं। मेरी बेस्ट विशेज उनके साथ हैं। मैं और वे आगे साथ में किसी फिल्म पर काम करेंगे, इंशाअल्लाह।
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान की ‘इंशा अल्लाह’ को लेकर बड़ी खबर, फिल्म से हटने का मन बना रहे हैं संजय लीला भंसाली
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website