
बोइंग को स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर 5 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ था। मिशन के तहत इसे एक सप्ताह तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रुकने के बाद दोनों यात्रियों के साथ वापसी करनी थी। लेकिन यान में खराबी के बाद इसे टाल दिया गया था।
अंतरिक्ष में 12 सप्ताह बिताने के बाद बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से घर लौटने के लिए तैयार हैं। नासा ने बताया है कि स्टारलाइनर 6 सितम्बर को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेगा। हालांकि, यह अपने साथ गए दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के बिना लौट रहा है। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर 5 जून को अंतक्षिम में रवाना हुआ था। इसे एक सप्ताह में वापस लौटना था लेकिन स्पेसशिप में हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के चलते इसकी वापसी को रोक दिया गया था। अब नासा ने इसकी वापसी की योजना के बारे में बताया है। लेकिन इसमें सुनीता विलियम्स और विल्मोर के लिए अच्छी खबर नहीं है, दोनों को आगे भी अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रहना होगा।
न्यू मैक्सिको में होगी लैंडिंग – स्टारलाइन अंतरिक्ष यान अमेरिका के स्थानीय समयानुसार 6 सितम्बर को शाम 6 बजे के आसपास परिक्रमा प्रयोगशाला से अलग हो जाएगा। हवा में छह घंटे पैंतरेबाजी करते हुए यह न्यू मैक्सिको के वॉइट सैंड्स स्पेस हार्बर में आधार रात के आसपास उतरेगा। नासा 24 अगस्त को बताया था कि इंजीनियर स्पेसक्राफ्ट में गैस लीक और थ्रस्टर प्रणाली में समस्या से चिंतित थे। अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने पाया कि अंतरिक्ष यान चालक दल के साथ अपने मिशन को पूरा करने के लिए पर्याप्त सुरक्षित नहीं है।
नासा ने गुरुवार को एक नए अपडेट में बताया, बिना चालक दल वाला स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान ह्यूस्टन में स्टारलाइनर मिशन कंट्रोल और फ्लोरिडा में बोइंग मिशन कंट्रोल सेंटर में उड़ान नियंत्रकों के साथ पूरी तरह से स्वायत्त वापसी करेगा। जमीन पर मौजूद टीमें, दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में सुरक्षित अनडॉकिंग, फिर से प्रवेश करने और पैराशूट की मदद से लैंडिंग के लिए आवश्यक युद्धाभ्यास के माध्यम से अंतरिक्ष यान को दूर से नियंत्रित करने में सक्षम हैं।
पूरी दुनिया की होगी नजर – स्टारलाइनर की वापसी पर दुनिया की नजर होगी। वापसी के दौरान इसका प्रदर्शन बोइंग कार्यक्रम के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। यदि अंतरिक्ष यान में को दुर्घटना होती है या नासा स्पेसक्राफ्ट को मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए प्रमाणित नहीं करने का निर्णय लेता है तो यह बोइंग की पहले से ही खराब प्रतिष्ठा को एक और झटका होगा।
स्टारलाइनर को बड़ा नुकसान – इस परीक्षण उड़ान को दोहराने और स्टारलाइनर पर रीडिजाइन को लागू करने में कंपनी को लाखों डॉलर का नुकसान हो सकता है। स्टारलाइनर कार्यक्रम पर कंपनी ने पहले ही लगभग 1.5 अरब डॉलर (करीब 125 अरब रुपये) का घाटा दर्ज किया है। नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक केन बोवरसॉक्स ने पिछले सप्ताह कहा कि ‘हम सभी चालक दल के साथ (बोइंग स्टारलाइनर) परीक्षण उड़ान को पूरा करना चाहते थे और ऐसा न कर पाने से हम निराश हैं। लेकिन आप नहीं चाहते कि यह निराशा आपके फैसले में गलत रूप से उतरे।’
Home / News / बोइंग स्टारलाइनर की अंतरिक्ष से वापसी पर बड़ा अपडेट, नासा ने बता दी डेट, सुनीता विलियम्स के लिए अच्छी खबर नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website