Saturday , July 27 2024 7:32 PM
Home / Business & Tech / iPhone 16 को लेकर मिली बड़ी अपडेट, पहली बार दिखेंगे ये 6 बड़े बदलाव

iPhone 16 को लेकर मिली बड़ी अपडेट, पहली बार दिखेंगे ये 6 बड़े बदलाव


ऐपल की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 की लीक खबरें बाहर आना शुरू हो गई हैं। हर साल की तरह ऐपल अपनी नई iPhone सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसे भारत में सितंबर माह में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस बार का लॉन्च कुछ अलग होगा। साथ ही iPhone 16 में आपको 6 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
एक्शन बटन – इससे पहले की iPhone 15 सीरीज में एक्शन बटन दिया गया था। लेकिन इस बार के एक्शन बटन में पहले के मुकाबले ज्यादा कंट्रोल दिए जाएंगे। जैसे आपको एक्शन बटन में जूम, फोकस और रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया जा सकता है।
कैमरा अपडेट – iphone 16 Pro मॉडल में आपको 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। वही Pro Max में टेट्रा प्रिज्म कैमरा और 5X से जूम से लेकर 25x डिजिटल जूम दिया जा सकता है।
एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग – iPhone 16 सीरीज में एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी जा सकती है। दरअसल ब्राइट लाइट के दौरान कई बार लेंस में फ्लेयर की दिक्कत देखने को मिलती है, जिससे बचने के लिए एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी जाएगी, जिससे क्लियर, शॉर्प फोटो मिलें।
डिस्प्ले और डिजाइन – रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 16 Pro मॉडल बड़ा होगा। इसकी डिस्प्ले साइज 6.3 और 6.9 हो सकती है। इसके अलावा इंप्रूव्ड ओएलईडी पैनल दिया जा सकता है। साथ ही माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिल सकता है। फोन बेजेललेस डिजाइन और स्लीक लुक में आ सकता है।
iPhone 16 मॉडल में A18 चिपसेट दी जा सकती है। साथ ही iOA 18 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में इस बार AI फीचर्स को ऐड किया जा सकता है।
कैमरा लेआउट – iPhone 16 मॉडल में वर्टिकल कैमरा लेआउट दिया जा सकता है। साथ ही अल्ट्रा वाइड और वाइस कैमरा में रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है।