
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का विपक्षी गठबंधन कठपुतली सरकार को हटाकर ही दम लेगा”। जरदारी ने ट्वीट किया, “स्था अब राजनेताओं को राजनीतिक लड़ाई छोड़नी चाहिए या विवादों में आने का जोखिम उठाना चाहिए। केवल जनता द्वारा चुनी गई सरकार ही लोगों को सही शासन दे सकती है।”
पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘लोगों को ऐतिहासिक गरीबी, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि विपक्ष को अब कठपुतली इमरान सरकार को हटाने के लिए सख्त होना चाहिए। उन्होंने कार कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक रणनीति पर भरोसा करने में विश्वास करती है। संसद के अंदर और बाहर संयुक्त प्रयास अंततः सफल होंगे। बता दे कि बिलावल 11 विपक्षी दलों के गठबंधन का एक हिस्सा है जो कई महीनों से पाकिस्तान सरकार को चुनौती दे रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website