
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स ने साल 2000 से ही खेती में दिलचस्पी दिखाते हुए विकासशील देशों में कृषि के क्षेत्र में पैसा लगाना शुरू कर दिया था। अब उनका और उनकी पत्नी मेलिंडा का नाम अमेरिका में कृषि जमीन मालिकों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है। गेट्स के पास 2.42 लाख एकड़ जमीन है जो 12 से ज्यादा राज्यों में फैली है।
दोगुनी हुई जमीन : द लैंड रिपोर्ट नाम की मैगजीन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल में माइकल लार्सन की प्रोफाइल का हवाला दिया है। लार्सन 1994 में गेट्स परिवार के फंड मैनेजर थे। रिपोर्ट के मुताबिक गेट्स दंपती ने एक लाख एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी थी जो अब दोगुनी हो चुकी है। 2000 के दशक की शुरुआत में ही उन्होंने विकासशील देशों में किसानों की मदद का काम शुरू किया। एक साल पहले गेट्स ऐग वन भी बनाया गया जो कृषि के क्षेत्र में पिछड़े समुदाय की मदद करता।
की थी PM मोदी की तारीफ : कुछ दिन पहले भारत में बिल गेट्स तब चर्चा में आए थे जब वैक्सीन के प्रयासों पर भारतीय प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। बिल गेट्स ने कहा था कि, ‘जिस समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने की कोशिशें कर रही है, उस दौरान साइंटिफिक इनोवेशन और वैक्सीन उत्पादन क्षमता में भारत के नेतृत्व को देखकर खुशी महसूस होती है।’
बिल गेट्स देश में कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ रहे हालात पर काफी चिंतित हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि कोरोना की वैक्सीन से स्थिति में सुधार तो होगा, लेकिन ये इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा था कि नए स्ट्रेन पर काबू पाने के लिए तेजी से काम करना होगा। इस साल का पहला महीना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
Home / News / अमेरिका के सबसे बड़े ‘किसान’ बने बिल गेट्स, विकासशील देशों के किसानों के लिए शुरू किया था ये काम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website