Tuesday , March 28 2023 10:07 AM
Home / News / India / बिल गेट्स हुए PM मोदी के फैन, नोट बैन को लेकर दिया ये बयान

बिल गेट्स हुए PM मोदी के फैन, नोट बैन को लेकर दिया ये बयान

5
ई दिल्ली: भारत में बड़े मूल्य के नोटों के चलन पर प्रतिबंध के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय की तारीफ करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बिल गेट्स संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि यह एक ‘साहसिक कदम’ है और इससे देश में कालेधन की अर्थव्यवस्था घटेगी। नीति आयोग द्वारा यहां आयोजित ‘भारत का कायाकल्प’ शीर्षक व्याख्यान माला का दूसार व्याख्यान देते हुए गेट्स ने कहा कि डिजिटल तरीकों से लेनदेन से पारदर्शिता बढ़ेगी और रिसाव कम होगा।’

कालेधन की अर्थव्यवस्था को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
गौरतलब है कि मोदी ने आठ नवंबर को अप्रत्याशित निर्णय कर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों का चलन बंद कर दिया है। गेट्स ने कहा, ‘‘ उंचे मूल्य के नोटों को चलन से बाहर करने और उनके बदले नए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों वाले नोटों को लाने का कदम भारत में कालेधन की अर्थव्यवस्था को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’ उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल वित्तीय समावेश के सभी साधन मौजूद है। आधार से खाता खोलने की कागजी कार्रवाई कम होगी और यह काम 30 सेकेंड में हो जाएगा।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This