
समूहों ने तत्काल बातचीत के माध्यम से युद्ध विराम, सभी भूमि पारगमन मार्गों को खोलने और संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले तंत्रों के माध्यम से सहायता के मुक्त प्रवाह का आह्वान किया है।
इजरायली हमलों और नाकाबंदी का सामना कर रहे गाजा में हालात बेहद खराब हो गए हैं। 100 से ज्यादा सहायता संगठनों और मानवाधिकार समूहों ने कहा है कि गाजा में बड़े पैमाने पर भुखमरी फैल रही है। इन समूहों ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा है कि गाजा में राहत के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो नतीजे बेहद खराब हो सकते हैं। मानवाधिकार गुटों ने गाजा में पूरी पीढ़ी के भविष्य पर संकट होने की बात कही है। मेडिसिन सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ), सेव द चिल्ड्रन और ऑक्सफैम जैसे संगठन संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि सिर्फ फिलिस्तीनी ही नहीं, गाजा में उनके सहयोगी और कर्मचारी भी खाने की कमी का सामना कर रहे हैं। यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 घंटों में कुपोषण से 10 और फिलिस्तीनियों की मौत की जानकारी दी है। दूसरी ओर गाजा में आपूर्ति को नियंत्रित करने वाले इजरायल ने संगठनों की चेतावनी को खारिज करते हुए उन पर हमास के समर्थन का आरोप लगाया है।
Home / News / बच्चों का जन्म मुश्किल, पूरी पीढ़ी का अस्तित्व खतरे … गाजा में भयावह हुई भुखमरी, 100 से ज्यादा संगठनों ने दुनिया को चेताया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website