Wednesday , August 6 2025 10:42 AM
Home / Entertainment / ब्लैंचेट ने कहा, मैं कई सालों से कान में विभिन्न रूपों में आती

ब्लैंचेट ने कहा, मैं कई सालों से कान में विभिन्न रूपों में आती


लॉस एंजलिस। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंचेट प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव की जूरी का नेतृत्व करने वाली 12वीं महिला होंगी। वेरायटी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, महोत्सव के अधिकारियों ने बुधवार को इस खबर की घोषणा की।

अभिनेत्री महोत्सव के 71वें संस्करण में प्रतियोगिता की अध्यक्षता करेंगी। फिल्म महोत्सव आठ से 19 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

ब्लैंचेट ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं कई सालों से कान में विभिन्न रूपों में आती रही हूं, चाहे वे अभिनेत्री, निर्माता, पर्व-क्षेत्र या प्रतियोगिता में हो। लेकिन इस महान महोत्सव में फिल्मों को देखने का आनंद लेने के लिए यह अवसर पहली बार है।’’