Friday , December 26 2025 3:19 AM
Home / News / थाईलैंड नर्सरी नरसंहार में कंबल ने बचाई इस इकलौती मासूम की जान, नहीं पड़ी हमलावर की नजर बैंकॉक

थाईलैंड नर्सरी नरसंहार में कंबल ने बचाई इस इकलौती मासूम की जान, नहीं पड़ी हमलावर की नजर बैंकॉक


थाईलैंड में एक नर्सरी में पिछले हफ्ते हुए नरसंहार में कंबल ने एक तीन साल की बच्ची की जान बचा ली। हमले के वक्त यह बच्ची उसी क्लास रूम में एक कंबल के नीचे सो रही थी। गनीमत रही कि हमलावर की नजर इस मासूम पर नहीं पड़ी। इस हमले में उसी कमरे में मौजूद 22 बच्चों की मौत हो गई थी। हमलावर ने पहले गोलियां बरसाई और बाद में चाकू से भी हमला किया। नर्सरी में वह अकेली बच्ची है, जो बर्खास्त पुलिस अधिकारी पन्या खमराप के नरसंहार में बाल-बाल बच गई थी। इस हमले में 30 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें नर्सरी में काम करने वाले कई कर्मचारी भी शामिल थे। हमलावर ने बाद में अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी। हमले के बाद पूरे थाईलैंड में गम और गुस्से का माहौल बन गया था।
कंबल ने बचा ली इस बच्ची की जान : इस बच्ची के पिता ने बताया कि मेरी बेटी पवनुत सुपोलवॉन्ग जिसे हम एमी के नाम से बुलाते हैं, वह आमतौर पर बहुत कच्ची नींद सोती है। लेकिन गुरुवार को जब हत्यारा नर्सरी में घुस गया और 22 बच्चों की हत्या करना शुरू कर दिया, तो एमी अपने चेहरे को ढके हुए कंबल में सो रही थी। इससे हमलावर की नजर उस पर नहीं पड़ी और बच्ची की जान बच गई। इस नर्सरी में वह जिंदा बचने वाली इकलौती बच्ची है। एमी की मां पनोमपई सिथोंग ने कहा कि मैं अब तक सदमे में हूं। मैं दूसरे परिवारों के लिए भारी दुख महसूस कर रही हूं, … पर मुझे खुशी है कि मेरी बच्ची बच गई। यह दुख और कृतज्ञता की मिली-जुली भावना है।