म्यूजिकल फिल्म ‘मैरी पॉपिंस रिटन्र्स’ के लिए कई गाने गा चुकीं अभिनेत्री एमिली ब्लंट का कहना है कि मेरी पॉपिंस के किरदार ने पर्दे पर गाने के उनके डर को दूर करने में मदद की।
फिल्म में ब्लंट मैरी पॉपिंस की भूमिका में हैं।
टीवी शो ‘दिस मॉर्निंग’ के एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘गायन निजी और काफी व्यक्तिगत होता है। मैरी पॉपिंस के रूप में गाना मेरे लिए आसान है क्योंकि मैं ऐसे लहजे में गाती हूं कि जो मेरी नेचुरल आवाज नहीं है और अलग स्टाइल और अलग उच्चारण में गाना मेरे लिए आसान है।’’
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 35 वर्षीया ब्लंट दुनिया के सामने गाने में संकोच करती थीं, लेकिन एक बार जब उन्होंने मैरी के अंग्रेजी स्वर पकड़े, वह गीत आत्मविश्वास के साथ गाने लगी।