Wednesday , October 15 2025 11:41 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बॉबी डार्लिंग ने लगाया आरोप, नशे में मारपीट और अननैचुरल सैक्स करता है मेरा पति

बॉबी डार्लिंग ने लगाया आरोप, नशे में मारपीट और अननैचुरल सैक्स करता है मेरा पति


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बॉबी का आरोप है कि उनका पति उन्हें पीटता है और अन-नैचुरल सैक्स के लिए दबाव बनाता हैं।पिछले साल फरवरी में भोपाल के बिजनैसमैन रमणीक शर्मा से बॉबी डार्लिंग ने शादी की थी।
बॉबी ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि रमणीक शराब के नशे में मुझे पीटता है और दूसरे पुरुष के साथ अफेयर होने का आरोप लगाता है। उसने मेरी प्रोपर्टी और पैसे छीन लिए हैं। साथ ही इस बात के लिए मुझ पर दबाव बनाया कि मैं अपने मुंबई वाले फ्लैट में उसे को-ओनर बनाउं। बॉबी ने कहा कि, शादी के बाद रमणीक ने मेरे ही पैसे से एसयूवी खरीदी थी। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा है। रमणीक सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को पैसे देते हैं, ताकि वह मेरे बारे में उन्हें जानकारी दे सके। वह मेरे आने-जाने और बात करने पर नजर रखता हैं। मैंने आपसी सहमति से तलाक का सुझाव उन्हें दिया है, लेकिन उससे पहले उन्हें मेरी प्रॉपर्टी वापस करनी होगी, क्योंकि मेरी वसीयत उसके पास ही है। मैं इसे बेचकर मुंबई शिफ्ट होना चाहती हूं।
बता दें कि लेकिन दूसरी ओर रमणीक शर्मा ने बताया है कि , ‘बॉबी झूठ बोल रही हैं। वह मेरे प्रॉपर्टी पेपर, गोल्ड और पैसा लेकर भाग गई हैं। मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुका हूं। मैंने कभी उन पर हाथ नहीं उठाया। वह पूरी तरह झूठ बोल रही हैं। मेरे पास हर चीज का सबूत है। वे मुझे इसलिए अरैस्ट कराना चाहती हैं, ताकि पूरी प्रॉपर्टी उन्हें मिल जाए। वह जिन मुंबई और भोपाल वाले फ्लैट की बात कर रही हैं, वे मेरे हैं। मैंने भोपाल वाला फ्लैट तब खरीदा था, तब उन्होंने मेरी मां के साथ रहने से इंकार कर दिया था।