Thursday , December 12 2024 8:36 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर पेरिस में हमला

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर पेरिस में हमला

4
पेरिस: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और उसके साथी पर फ्रांस की राजधानी पेरिस में हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मीडिया में आज आई रिपोर्ट के अनुसार मल्लिका शेरावत और उसके साथी पर पिछले सप्ताह 11 नवंबर को पेरिस में हमला किया गया। मास्क लगाए हमलावरों ने मल्लिका शेरावत के चेहरे मुक्का मारा और आंसू गैस छोड़े। हमलावर ने मल्लिका शेरावत के हैंडबैग को भी छीनने का प्रयास किया। हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहा। गौरतलब है कि अमेरिकी टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां पर भी एक महीने पहले पेरिस में हमला किया गया था और उसके सामान को लूट लिया गया था।