Wednesday , October 15 2025 1:19 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट, बेटी साशा हॉस्पिटल में एडमिट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट, बेटी साशा हॉस्पिटल में एडमिट


‘जुड़वा’, ‘घरवाली बाहरवाली’ ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। उनका कार एक्सीडेंट हो गया है। इस गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी थे। गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन उनकी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए दुआ मांगे।
हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा (Actress Rambha Car Accident) ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है, जो हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी फोटो कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
एक्ट्रेस ने हादसे की तस्वीर की शेयर – इस पोस्ट पर जाने-माने सिलेब्स और फैंस कॉमेंट कर Rambha और उनकी बेटी के लिए दुआ मांग रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है। #pray #celebrity #accident’