
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुराबाया शहर में तीन गिरजाघरों पर हुए हमलों के बाद रविवार देर रात पूर्वी जावा के पुलिस थाने के पास एक और बम विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक फ्लैट में यह बम विस्फोट होने के बाद तीन लोगों के शव जमीन पर पड़े मिले। इस फ्लैट में एक कथित आतंकवादी अपनी परिवार के सदस्यों के साथ रह रहा था।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘मैं यह देखने आया कि हुआ क्या है। मैंने देखा कि परिवार के लोग खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए हैं।’’ नेशनल पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद इकबाल ने पुष्टि की कि इन फ्लैटों में एक कथित आतंकवादी अपने परिवार के साथ रहा था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website