Sunday , August 3 2025 11:22 PM
Home / News / गाजा में कैफे पर बमबारी, खाना लेने आए लोगों पर फायरिंग, इजरायली सेना के हमलों में 74 की मौत

गाजा में कैफे पर बमबारी, खाना लेने आए लोगों पर फायरिंग, इजरायली सेना के हमलों में 74 की मौत

इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जमीन पर खून से लथपथ और क्षत विक्षत शव दिखाई दे रहे थे और घायलों को कंबलों में ले जाया जा रहा था।
गाजा में सोमवार को इजरायली सेना के हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 74 लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना का एक हमला समुद्र किनारे बने कैफे पर हुआ, जिसमें 30 लोग मारे गए। वहीं भोजन लेने के लिए जमा हुए 23 फिलिस्तीनियों को गोली मार दी गई। सोमवार को जिस कैफे पर इजरायल ने बमबारी की है, वह बीते 20 महीने के युद्ध के बावजूद अभी तक चालू था। यह इंटरनेट एक्सेस और फोन चार्ज करने वालों की खास जगह बनी हुई थी।
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा शहर के अल-बाका कैफे पर हवाई हमला उस समय हुआ, जब कैफे में महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे। अली अबू अतीला ने बताया कि वह कैफे के अंदर थे। बिना किसी चेतावनी के अचानक एक लड़ाकू विमान ने उस जगह पर हमला कर दिया। ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और फिर बस लाशें दिख रही थीं।
गाजा में कई जगहों पर हमले – उत्तरी गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन और एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख फारेस अवाद ने बताया कि कैफे पर हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। शिफा अस्पताल के अनुसार, गाजा शहर की एक सड़क पर दो और हमलों में 15 लोग मारे गए। अल-अक्सा अस्पताल ने जवाइदा शहर के पास एक इमारत पर हमले में छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इन हमलों 74 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
खान यूनिस शहर के नासर अस्पताल ने बताया कि इजरायल और अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड (GHF) से जुड़े सहायता स्थल से लौटते समय लोगों पर गोली मार दी गई। GHF स्थल से 3 किलोमीटर दूर खान यूनिस में गोलीबारी हुई। भोजन के लिए जमा होने वाले फिलिस्तीनियों पर इजरायली गोलीबारी की घटनाओं में बीते कुछ दिनें में 500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।