Wednesday , November 19 2025 4:21 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बोनी कपूर ने जाह्नवी को दी शिक्षा, कहा- ‘ईमानदार और मेहनती बनी रहे’

बोनी कपूर ने जाह्नवी को दी शिक्षा, कहा- ‘ईमानदार और मेहनती बनी रहे’


अपनी शानदारी एक्टिंग से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाली जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘ धड़क ’ की सफलता से गर्व महसूस कर रहे उनके पिता और फिल्मकार बोनी कपूर ने उनसे कहा है कि वह अपने काम के प्रति ईमानदार और मेहनती बनी रहे।
बोनी कपूर ने एक बयान में यहां कहा, ‘‘मुझे यकीन था कि सब कुछ बहुत अच्छा होगा। मैंने जाह्नवी से कहा कि वह आगे भी अभी की तरह सादगीपूर्ण, ईमानदार, लक्ष्य केंद्रित और मेहनती रही है। 20 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म में जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में थे। जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘धड़क’ ने पूरी दुनिया में कुल 60.48 करोड़ रूपये की कमाई की है।
भारत में 2,235 स्क्रीनों पर और विदेशों में 556 स्क्रीनों पर रिलीज हुई फिल्म ने बाक्स आाफिस पर अच्छा कारोबार किया लेकिन आलोचकों की प्रतिक्रिया मिली जुली रही।