
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के साथ अफगानिस्तान के वर्तमान हालात पर चर्चा की। साथ ही इस मुद्दे को निपटाने में क्षेत्र का सहयोग करने के ब्रिटेन के राजनयिक प्रयासों को दोहराया।
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना में 40 लोगों की मौत के अलावा सप्ताहांत में संयुक्त राष्ट्र के साथ पाकिस्तान की मेजबानी में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई और वैश्विक स्तर पर महामारी से निपटने में मिलकर काम करने का संकल्प जताया।
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा,” प्रधानमंत्री जॉनसन ने सिंध में हुई ट्रेन दुर्घटना में लोगो की मौत को लेकर शोक व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के वर्तमान हालात पर भी चर्चा की। दोनों नेता देश में शांति एवं स्थिरता को लंबे समय बरकरार रखने की आवश्यकता पर सहमत हुए।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website