
ब्रिटेन में मामूली कीमत पर खरीदे चीनी मिट्टी के कटोरे की वजह से एक शख्स की किस्मत बदल गई। दरअसल 1980 के दशक में एक ब्रिटिश ने 20 पौंड (लगभग 1700 रुपए) में एक चीनी मिट्टी का कटोरा खरीदा था। उसे नहीं पता था कि यह उसके लॉटरी का टिकट साबित होगा। उसने एक नीलामी में उसे बेचा तो उसी कटोरे की कीमत उसे 40 हजार पौंड (35,78,800 रुपए) मिले।
दरअसल, यह 4 इंच का अद्भुत कटोरा चीन में 1723-35 के वक्त के राजा योंगजेंग से कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। इसके ऊपर योंगजेंग लिखा हुआ है। एक पर्यटक ने इसे चीन के एक एंटिक शॉप से 20 पौंड में खरीदा था और फिर उसे स्वॉर्डर्स फाइन आर्ट ऑक्सनियर्स ने नीलामी के लिए रख दिया। कटोरे की न्यूनतम बोली 8,000 पौंड रखी गई थी, लेकिन यह पांच गुनी कीमत पर बिका।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website