रियो डी जेनेरियो: भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन यादव ने पुरुषों की 75 किलोग्राम मिडिलवेट स्पर्धा का पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाईनल में पहुंच गए हैं। पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता विकास ने स्पर्धा के प्रीलिमिनरी बाउट 77 में अमरीका के अपने प्रतिद्वंद्वी एल्बर्ट शोन चाल्र्स कॉनवेल को 3-0 से हराते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली। 18 वर्षीय कॉनवेल भारतीय मुक्केबाज के सामने संघर्ष करते दिखे।
इस बीच, पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार लिथुआनिया के एवलदास पेत्रुस्कास के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। विकास अब 12 अगस्त को प्री-क्वार्टरफाइनल में तुर्की के सिपल ओंडर के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।