Saturday , July 27 2024 7:58 PM
Home / News / India / ब्राजील का भारतीयों को तोहफा, अब बिना वीजा घूम सकेंगे देश

ब्राजील का भारतीयों को तोहफा, अब बिना वीजा घूम सकेंगे देश


भारतीयों को ब्राजील ने बड़ा तोहफा दिया है, अब वहां जाने के लिए नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने ऐलान किया कि उनकी सरकार भारत और चीन के पर्यटकों और व्यापारियों के लिए वीजा खत्म करेगी।
ब्राजील में इसी साल चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने बोल्सोनारो ने सरकार में आते ही कई विकसित देशों के लिए वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया। हाल ही में अमेरिका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए भी वीजा खत्म किया गया था। हालांकि उन देशों ने ब्राजील को ऐसी कोई छूट नहीं दी है।
बता दें कि इस साल ब्रिक्स समिट ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 13-14 नवंबर को आयोजित होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि मोदी और बोल्सोनारो यहां बैठक के दौरान कई मुद्दों पर समझौते करेंगे। इससे पहले दोनों नेता जून में जी-20 समिट के दौरान मिले थे। यहां दोनों के बीच व्यापार और कूटनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई थी।