Thursday , January 15 2026 11:08 AM
Home / News / कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा में सेंध, प्रतिबंधित एयर स्पेस में घुसा प्राइवेट प्लेन, लड़ाकू विमान तैनात

कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा में सेंध, प्रतिबंधित एयर स्पेस में घुसा प्राइवेट प्लेन, लड़ाकू विमान तैनात

कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। अल्बर्टा में शिखर सम्मेलन स्थल के ऊपर नो-फ्लाई जोन में एक प्राइवेट प्लेन घुस गया, जिसके बाद उसे रोकने के लिए लड़ाकू जेट तैनात करने पड़े। विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया और पायलट से पूछताछ की जा रही है।
कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा में सेंध लगा है। एक प्राइवेट प्लेन ने G7 के लिए बनाए गए नो फ्लाइ जोन का उल्लंघन किया। यह प्लेन अल्बर्टा के कनानास्किस कंट्री में G7 शिखर सम्मेलन स्थल के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया। ऐसे में विमान को रोकने के लिए उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड को CF-18 हॉर्नेट लड़ाकू जेट तैनात करने पड़े। बाद में इस प्राइवेट प्लेन को सुरक्षित रूप से जमीन पर उतारा गया। सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पायलट से संपर्क करने के लिए अंतरिम चेतावनी उपायों का सहारा लेने से पहले पायलट को सचेत करने के लिए कई कदम उठाए थे।
विमान को जबरन नीचे उतारा गया – इंटीग्रेटेड सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ग्रुप के अनुसार, चेतावनी देने के बाद पायलट ने नागरिक विमान को सुरक्षित रूप से उतारा। इस दौरान विमान पर कोई भी हमला नहीं किया गया। विमान के उतरते ही उसे कनाडाई पुलिस ने घेर लिया और पूछताछ की। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया क्योंकि यह सुनिश्चित करना पायलट की जिम्मेदारी है कि वे नो-फ्लाई ज़ोन में उड़ान न भरें। उन्होंने कहा, “इन घटनाओं से वे संसाधन खत्म हो जाते हैं जिनका उपयोग पुलिस के काम और शिखर सम्मेलन स्थल की सुरक्षा में किया जा सकता था।”