Thursday , January 15 2026 11:09 AM
Home / News / भारत के टुकड़े कर दो… यूरोपीय नेता ने खालिस्तानियों के साथ मिलकर उगला जहर, पीएम मोदी को बताया रूस समर्थक तानाशाह

भारत के टुकड़े कर दो… यूरोपीय नेता ने खालिस्तानियों के साथ मिलकर उगला जहर, पीएम मोदी को बताया रूस समर्थक तानाशाह


ऑस्ट्रिया के एक नेता ने भारत को लेकर जहर उगला है। खालिस्तान समर्थक ऑस्ट्रियाई राजनेता गुंथर फेलिंगर ने भारत को आजादी से पहले वाली स्थिति में कई टुकड़ों में तोड़ने की बात कही है।
वियना: भारत ने 78 साल पहले गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया था। आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और यह महाशक्ति बनने की तरफ बढ़ रहा है। भारत आज अपने फैसले के लिए किसी भी देश का दबाव बर्दाश्त नहीं करता है, फिर चाहे रूस से तेल खरीदने का मामला हो या टैरिफ को लेकर अमेरिका का दबाव। लेकिन भारत का यह स्वाभिमानी रवैया अब यूरोप में बैठे कुछ साम्राज्यवादी मानसिकता के नेताओं को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। ऑस्ट्रिया के एक ऐसे ही नेता ने भारत को लेकर जहर उगला है और देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही है।
खालिस्तानियों के समर्थक ऑस्ट्रिया के राजनेता गुंथर फेलिंगर ने भारत को आजादी से पहले वाली स्थिति में कई टुकड़ों में करने की बात कही है। फेलिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खालिस्तान समर्थक हैंडल से आयोजित चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान फेलिंगर ने खालिस्तानीय आतंकवादियों को भारत को काटकर एक अलग देश बनाने का तरीका बताया।