Saturday , July 27 2024 3:00 PM
Home / Off- Beat / दूसरे विश्व युद्ध की ब्रेक्रिंग न्यूज देने वाली पत्रकार ने 105वां जन्मदिन मनाया

दूसरे विश्व युद्ध की ब्रेक्रिंग न्यूज देने वाली पत्रकार ने 105वां जन्मदिन मनाया

10
हांगकांग : ब्रिटिश युद्ध पत्रकार क्लेयर होलिंगवर्थ ने सोमवार को अपना 105वां जन्मदिन मनाया। उन्हें दूसरे विश्व युद्ध के बारे में ब्रेक्रिंग न्यूज दिए जाने का श्रेय दिया जाता है।
क्लेयर ने 1939 में द डेली टेलीग्राफ से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने अपनी पहली नौकरी के हफ्तेभर में ही यह खबर दी थी कि जर्मनी के सैकड़ों टैंक पोलैंड की सीमा पर जमा हो गए हैं। वे हमले के लिए तैयार हैं।
उन्होंने फिलीस्तीन, वियतनाम, अल्जीरिया, चीन और अदन में भी संघर्ष की रिपोर्टिग की। क्लेयर ने हांगकांग में विदेशी पत्रकारों के क्लब में दोस्तों और परिवार के साथ जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके जीवन पर आधारित नई किताब का विमोचन किया। इसे उनके प्रपौत्र पैट्रिक गैरेट ने लिखा है।
उन्होंने दो बार शादी की और 1980 के दशक से हांगकांग में रह रही हैं। हालांकि क्लेयर दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला नहीं हैं। यह खिताब इटली की एम्मा मोरानो के पास है। वह इस समय 116 साल और 316 दिन की हैं। इनके बाद जमैका की वायलेट ब्राउन और जापान की नबी ताजीमा हैं। इनकी उम्र भी 116 साल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *