Sunday , December 21 2025 6:19 PM
Home / News / India / ‘नमस्ते’ के साथ खत्म हुई BRICS देशों की बैठक, कोरोना वायरस की महामारी के बीच अर्थव्यवस्था पर चर्चा

‘नमस्ते’ के साथ खत्म हुई BRICS देशों की बैठक, कोरोना वायरस की महामारी के बीच अर्थव्यवस्था पर चर्चा


BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने मंगलवार को कहा कि वह साझा चिंता के मुद्दों पर इस पांच सदस्यीय समूह के अन्य देशों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने, एक दूसरे के रुख में तालमेल करने और आम-सहमति बनाने को लेकर आशान्वित है। बैठक खत्म होने के बाद सभी सदस्यों ने ‘नमस्ते’ के साथ एक-दूसरे से विदा ली।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अपने विदेश मंत्री वांग यी की ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) के विदेश मंत्रियों की डिजिटल बैठक में भाग लेने की घोषणा करते हुए यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह सम्मेलन कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में खास महत्व रखता है।
वेनबिन ने कहा, ‘कोविड-19 और इस सदी में देखे गये अन्य बड़े बदलावों के सामूहिक प्रभाव के बीच BRICS तंत्र का महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने में उभरते बाजारों और विकासशील देशों के बीच सहयोग गहन करने के लिहाज से विशेष महत्व है।’
उन्होंने कहा, ‘BRICS नेताओं के मार्गदर्शन में पांचों देशों के विदेश मंत्री आपसी विश्वास को बढ़ाने और राजनीतिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने के लिए नियमित बैठक करते हैं।’
बैठक से चीन की अपेक्षा के प्रश्न पर प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन बैठक में साझा चिंताओं के अत्यावश्यक मुद्दों पर BRICS के अन्य देशों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने, एक दूसरे के रुख में तालमेल बैठाने और आम-सहमति बनाने को लेकर आशान्वित है।’
उन्होंने कहा, ‘हम मिलकर यह कड़ा संदेश देंगे कि BRICS देश एकजुटता और सहयोग के साथ सच्चे बहुपक्षवाद का समर्थन करते हैं, महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को उबारने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने को प्रोत्साहित करते हैं।’