Wednesday , December 24 2025 11:53 AM
Home / News / ब्रिटेन, कनाडा ने बेलारूस के राष्ट्रपति, सात अन्य पर लगाए प्रतिबंध

ब्रिटेन, कनाडा ने बेलारूस के राष्ट्रपति, सात अन्य पर लगाए प्रतिबंध


ब्रिटेन और कनाडा ने बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको, उनके बेटे और छह अन्य सरकारी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। बेलारूस में विवादित राष्ट्रपति चुनाव और प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ के मुद्दे पर ब्रिटेन और कनाडा ने यह कदम उठाया है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार को कहा कि ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने और दमन के लिए जिम्मेदार लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश के क्रम में” कनाडा के साथ समन्वित दृष्टिकोण के तहत ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन प्रतिबंधों में यात्रा प्रतिबंध, लुकाशेंको, उनके बेटे विक्टर लुकाशेंको सहित बेलारूस सरकार के आठ लोगों की संपत्ति जब्त करने जैसे कदम शामिल हैं।
राब ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, ब्रिटेन और कनाडा ने प्रतिबंध लगाकर एलेंक्जेंडर लुकाशेंको के हिंसक और फर्जी शासन को स्पष्ट संदेश दिया है। हम धांधली वाले इस चुनाव के परिणाम को स्वीकार नहीं करते।”