Tuesday , December 23 2025 8:01 AM
Home / News / ब्रिटेन सरकार ने गायक एल्टन जॉन से मांगी माफी

ब्रिटेन सरकार ने गायक एल्टन जॉन से मांगी माफी


ब्रिटेन सरकार ने नए साल पर सम्मानित होने वाले लोगों के घर का पता गलती से ऑनलाइन प्रकाशित करने के लिए दिग्गज गायक एल्टन जॉन और अन्य से माफी मांगी है । एक सरकारी वेबसाइट पर यह सूची कुछ समय के लिए प्रकाशित रही जिसे स्प्रेडशीट के रूप में डाउनलोड करने की भी अनुमति थी।
‘इंडिपेंडेंट’ समाचार वेबसाइट के अनुसार इस फाइल में सम्मानित लोगों का पोस्टकोड और मकान संख्या लिखा हुआ था। इस सूची में टीवी शेफ नादिया हुसैन और क्रिकेटर बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। यह सम्मान सिनेमा, खेल और राजनीति में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया जाता है।