
अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी सेवानिवृत्त पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी राव अनवर अहमद खान पर यात्रा प्रतिबंध लगाते हुए उनकी संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। इससे पहले राव अनवर को मानवाधिकार के गंभीर उल्लंघन के मामले में अमेरिका ब्लैक लिस्ट कर चुका है। पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के मलिर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे चुके इनकाउंटर स्पेश्लिस्ट पर न्याय के नाम पर हत्याएं करने का आरोप है।
मलिर में एसएसपी के तौर पर अपने कार्यकाल में अनवर लगातार फर्जी पुलिस मुठभेड़ों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है, जिनमें कई लोग मारे गए। उन पर वसूली, भूमि-अधिग्रहण, मादक पदार्थ की तस्करी और हत्या का भी आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनवर ने पाकिस्तान में 190 से अधिक मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए थे । इनमें से अधिकतर न्याय के नाम पर की गई हत्याएं थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website