
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस साल फिर से पिता बनने की उम्मीद में हैं। उनकी पत्नी कैरी प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में उनके दूसरे बच्चे का जन्म हो सकता है। कैरी ने इंस्ट्राग्राम पर प्रेग्नेंसी अनाउंस की और बताया कि इस साल उनका मिसकैरेज भी हुआ था। इसलिए उन्होंने अपने होने वाले बच्चे को ‘रेनबो बेबी’ नाम दिया है। पिछले साल अप्रैल में कपल का पहला बेबी हुआ था।
PM और उनकी पत्नी ने इस साल मई में लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में आयोजित एक छोटे समारोह में शादी की थी। प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए कैरी ने पोस्ट में लिखा, ‘उम्मीद कर रहे हैं कि इस क्रिसमस पर हमारा रेनबो बेबी आएगा।’ उन्होंने लिखा, ‘इस साल के शुरुआत में मेरा गर्भपात हुआ था जिससे मेरा दिल टूट गया था। अविश्वसनीय रूप से दोबारा गर्भवती होने से धन्य महसूस कर रही हूं।’
रेनबो बेबी ऐसे बच्चों को कहा जाता है जिनसे पहले परिवार में मिसकैरेज हुआ हो या पहले हुए बच्चे की कम उम्र में जान चली गई हो। कैरी ने बताया कि कैसे मिसकैरेज होने पर वह टूट गई थीं लेकिन जब उन्होंने ऐसे ही दूसरे लोगों से बात की जो यह सदमा झेल चुके थे, तो उनका मन काफी हल्का हुआ। उन्होंने बताया कि इसीलिए वह यह खबर शेयर कर रही हैं ताकि उनके जैसे दूसरे पैरंट्स को बेहतरर महसूस हो।
प्रधानमंत्री बोरिस की यह सातवीं संतान बताई जा रही है। 57 साल के PM पहले दो बार शादी कर चुके हैं और बच्चों के बारे में खुलकर बात नहीं करते हैं। उनके दूसरी पत्नी मरीना वीलर से चार बच्चे हैं। माना जा रहा है कि इस साल मई में जब उनकी कैरी से शादी हुई तो वह दो महीने की प्रेग्नेंट थीं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website