Thursday , January 15 2026 7:11 AM
Home / News / ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रूय ने छोड़ी शाही उपाधियां, बाल यौन शोषण वाले एपस्टीन के साथ आया था नाम, अब कौन बनेगा ड्यूक ऑफ यार्क

ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रूय ने छोड़ी शाही उपाधियां, बाल यौन शोषण वाले एपस्टीन के साथ आया था नाम, अब कौन बनेगा ड्यूक ऑफ यार्क


प्रिंस एंड्रूय बाल यौन शोषण के दोषी जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों को लेकर हाल के दिनों में तीखी आलोचना का शिकार रहे हैं। कई पीड़िताओं की कहानी सामने आने के बाद शाही घराने से उनके ऊपर दबाव बढ़ गया था।
ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू ने अपनी शाही उपाधियां छोड़ने की घोषणा की हैं। इसमें ड्यूक ऑफ यार्क की उपाधि भी शामिल है, जो उन्हें उनकी मांग दिवंगत महारानी एलिजाबेथ ने दिया था। प्रिंस एंड्रय ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब बाल यौन शोषण के दोषी जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों को लेकर वह हाल के दिनों में तीखी आलोचना का शिकार रहे हैं। 65 वर्षीय एंड्रयू ने चौंकाने वाली घोषणा में कहा, मैं अब अपनी उपाधि या मुझे दिए गए सम्मानों का उपयोग नहीं करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह फैसला ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्ष किंग चार्ल्स तृतीय के साथ चर्चा के बाद आया है।
बकिंघम पैलेस से जारी एक बयान में एंड्रयू ने कहा, ‘मैंने हमेशा की तरह अपने परिवार और देश के प्रति अपन कर्तव्य को सबसे ऊपर रखने का फैसला लिया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि मुझ पर लगातार लग रहे आरोप महामहिम और शाही परिवार के काम में बाधा डालते हैं।’ हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया।