
लंदन स्थित ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली एक कंपनी ‘ब्रिटिश लैगिंग्स’ ने महिलाओं के लिए ऐसी लैगिंग्स तैयार की हैं जिन पर हिंदू देवता भगवान गणेश का चित्र छापा गया है। लैगिंग्स पर गणेश जी का चित्र छपा देखकर हिंदू संगठन भड़के गए हैं और उन्होंने कंपनी से अविलंब ये लैगिंग्स वापस लेने तथा क्षमा याचना करने की मांग की है। अमरीका में नामी हिंदू राजनेता राजन जैड ने नेवादा से एक बयान जारी करके कहा है कि भगवान गणेश हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय देवता हैं और उनकी पूजा मंदिरों और घरों में की जाती है। उनका चित्र किसी की टांगें सजाने के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं और धारणाओं का इस्तेमाल किसी कारोबार या किसी और उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं। राजन जैड, जो यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष भी हैं, ने लैगिंग्स बनाने वाली कंपनी ‘ब्रिटिश लैगिंग्स ’ और उसके सी.ई.ओ. से कहा है कि वे इस तरह की लैगिंग्स पेश करने के लिए क्षमा याचना करें और इन्हें बाजार से तुरंत वापस लें। कंपनी ने ‘गणेश लैगिंग्स ’ नाम से बाजार में पेश की गई इन लैगिंग्स के बखान में कहा है, ‘‘इन खूबसूरत लैगिंग्स पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी गई है। ओरिजनल और बेहद शानदार दिखने वाली ये लैगिंग्स महिलाओं को अत्यधिक पसंद आने वाली हैं।’’ कंपनी ने इन लैगिंग्स की कीमत 15 पौंड रखी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website