
लंदन: ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने अपने आचरण को पद के अनुरुप नहीं होने की बात स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री थेरेसा मे को बुधवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सुश्री मे के कार्यालय से प्रकाशित फैलन के पत्र में स्वीकार किया गया है कि उनका आचरण पद के लिए आवश्यक उच्च मानक से नीचे गिर गया था।
उन्होंने कहा,”हाल में सांसदों (संसद के सदस्य) के बारे में कई आरोप सामने आए हैं जिनमें से कुछ मेरे आचरण के बारे में भी शामिल हैं। इनमें से कई गलत हैं, लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि पूर्व में मैं उच्च मानक से नीचे गिर चुका हूं जिसे हम सशस्त्र बलों के लिए अनिवार्य मानते हैं जिसका प्रतिनिधित्व करने का मुझे सम्मान हासिल है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website