
लंदन: लंदन स्थित खानपान केंद्र पर एक मुस्लिम महिला पर एक व्यक्ति ने हमला किया और उसका हिजाब कथित तौर पर खींचने का प्रयास करते हुए आरोप लगाया कि इस महिला ने ‘लोगों की हत्या’ की है। इस घटना के नस्लभेद विरोधी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह घटना पश्चिमी लंदन में हैमरस्मिथ टाउन हॉल के निकट एक रेस्तरां में पिछले सप्ताह हुई।
समाचार पत्र ‘द सन’ के अनुसार नस्लभेद विरोधी संगठन ‘स्टैंड अप टू रेसिज्म’ ने बताया कि हमला करने वाले उस व्यक्ति ने कहा कि इस महिला को ‘यहां नहीं होना चाहिए’ और उसका हिजाब पकड़ लिया। यह महिला मैनचेस्टर से आई थी और घटना के समय अपने दोस्तों के साथ रात का खाना खा रही थी। खबर के अनुसार उस व्यक्ति ने मुस्लिम महिला का कोट पकड़ लिया और उसे बाहर खींचने का प्रयास किया।’ घटना के बाद रेस्तरां के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन संदिग्ध मौके से फरार हो गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website