
वॉशिंगटन:अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ छोड़ने के ब्रिटेन के निर्णय को दुनिया का ‘वरदान’ बताते हुए कहा है कि इससे इस यूरोपीय देश को अपनी ‘खुद की पहचान’मिलेगी।
ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अपनी पहली शिखर बैठक में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे से मिले।ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सुर्ख परिधान में आई ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का खुद बाहर आ कर स्वागत किया और इसके बाद दोनों नेताओं की अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ओवल आफिस में बैठक चली।बैठक के बाद दोनों ने संवाददाताओं को संबोधित किया।ट्रंप ने यूरोपीय संघ(ईयू)छोड़ने के ब्रिटेन के निर्णय का समर्थन किया।उन्होंने कहा,‘एक मुक्त और स्वतंत्र ब्रिटेन विश्व के लिए वरदान है और हमारे संबंध इससे मजबूत कभी नहीं रहे।’दोनों ने पारस्परिक वाणिज्यिक संबंधों की मजबूती के लिए काम करने का वायदा किया है।
–– ADVERTISEMENT ––
मे को उम्मीद है कि अमरीका के साथ जल्द से जल्द एक नया व्यापार समझौता हो जाने पर ब्रेक्जिट(ईयू छोड़ने)का असर कम होगा।मे ने अमरीकी राष्ट्रपति को अपने देश आने का न्योता दिया।ट्रंप आगे इसी वर्ष वहां की यात्रा करेंगे।मे ने कहा कि दोनों देशों के रक्षा संबंध इस समय अपनी सबसे गहराई पर है और दोनों के बीच व्यापार समझौता दोनों के राष्ट्रीय हित में होगा।
ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन का ईयू छोड़ना उसके लिए कमाल की बात है। मेरा मानना है कि चीजें स्थिर होने के बाद आपको (ब्रिटेन को)आप की खुद की पहचान मिलेगी।इससे आप अपने देश में उन्हीं लोगों को आने देंगे जिन्हें आप आने देना चाहतें हैं।ट्रंप ने यह भी कहा कि ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन दूसरे देशों के साथ ‘मुक्त व्यापार समझौते करने को स्वतंत्र होगा’और कोई अन्य यह ताक झांक नहीं कर रहा होगा कि ‘आप क्या कर रहे हैं।’रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को हटाए जाने के बारे में जब ट्रंप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।जबकि मे ने उम्मीद जताई कि ये प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस वर्ष ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर आने का न्यौता दिया है।ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने के बाद अमरीका की अधिकारिक यात्रा करने वाली पहले विदेशी नेता मे ने यहां पत्रकारों से कहा कि महारानी एलिजाबेथ ने ट्रंप को ब्रिटेन के राजकीय दौरे का न्यौता दिया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website