Friday , December 26 2025 5:05 AM
Home / News / यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, एयर डिफैंस पैकेज का ऐलान किया…जेलेंस्की से बोले-हम हमेशा आपके साथ

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, एयर डिफैंस पैकेज का ऐलान किया…जेलेंस्की से बोले-हम हमेशा आपके साथ


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यूक्रेन दौरे पर कीव पहुंचे। 24 दिन पहले देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला यूक्रेन दौरा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह जानकारी दी। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले के बाद से ही यूक्रेन और ब्रिटेन के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालिया मुलाकात में उन्होंने ब्रिटिश पीएम के साथ देश और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की।
यूक्रेनी राष्ट्रपति के फेसबुक पेज पर जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनक कार से उतर रहे हैं और उन्हें रिसीव करने के लिए खुद जेलेंस्की वहां मौजूद हैं। सुनक ने यूक्रेन को अपना समर्थन दोहराया और कहा कि किसी भी परिस्थिति में ब्रिटेन यूक्रेन के साथ खड़ा है।
सुनक ने यह भी ऐलान किया कि वह रूसी हमले से हुए बुनियादी ढांचे के नुक्सान के लिए भी आर्थिक मदद करेंगे। ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन के लिए 50 मिलियन यूरो के एयर डिफैंस पैकेज का ऐलान किया है जिसमें 150 एंटी-एयरक्राफ्ट गन और ईरानी ड्रोन से निपटने के लिए टैक्नोलॉजी, दर्जनों राडार और एंटी-ड्रोन इलैक्ट्रॉनिक वॉरफेयर शामिल हैं।