
हिंदू धर्म में सुबह और शाम के समय में पूजा-अर्चना करना अनिवार्य बताया गया है। कहते हैं कि हर किसी इंसान को घर के मंदिर में दीपक जरूर जलाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार दीप दान करने से व्यक्ति के घर से नकरात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकरात्मकता का वास होता है। वहीं दीप जलाने से व्यक्ति के मन से गलत विचार व डर की भावना दूर होनी शुरू हो जाती है। उसी के साथ पूजा करते समय कुछ चीज़ों का ध्यान रखना बहुत जरूरी भी होता है।
जैसे कि पूजन-अर्चन में दीपक जमीन पर नहीं रखना चाहिए। बल्कि दीप को अक्षत या चावल पर रखना चाहिए। प्रतिदिन सूर्यास्त तक दीपक प्रज्वलित कर लेने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। दीप जलाते समय इस मंत्र जाप से घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती और सभी सदस्यों की आय में बढ़ौतरी होती है।
मंत्र
शुभं करोतु कल्याणंमारोग्यं सुखसुपंदम्।
शप्रबुद्धिविनाशाय च दीपज्योतिर्नमोस्तु ते।।
आजकल घी के दीपक का प्रयोग कम होता जा रहा है। मिट्टी का दीपक जलाने से न सिर्फ सुंदरता आती है बल्कि यह वहां उपस्थित नकारात्मक शक्तियों का भी नाश होता है। मिट्टी से बने घी के दीपक से मन में सात्विक विचारों का जन्म होता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website