Thursday , January 15 2026 7:04 AM
Home / News / सोमालीलैंड को मान्यता देकर इजरायल ने बिगाड़ा तुर्की का ‘खेल’, नेतन्याहू के गेम से कैसे निपटेंगे एर्दोगन

सोमालीलैंड को मान्यता देकर इजरायल ने बिगाड़ा तुर्की का ‘खेल’, नेतन्याहू के गेम से कैसे निपटेंगे एर्दोगन


इजरायल ने सोमालीलैंड गणराज्य को स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है। इजरायल ऐसा करने वाला संयुक्त राष्ट्र (UN) का पहला सदस्य देश है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सोमालीलैंड के राष्ट्रपति अब्दिरहमान मोहम्मद अब्दिलाही के साथ वर्चुअल सेरेमनी में एक संयुक्त घोषणा पर दस्तखत किए हैं। तुर्की और सोमालिया ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है। तुर्की की नाराजगी इसलिए है क्योंकि इजरायल की ओर से तुर्की को घेरने के प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है।
अल मॉनिटर की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल कृषि, स्वास्थ्य, टेक्नोलॉजी और अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में सहयोग के जरिए सोमालीलैंड गणराज्य के साथ अपने संबंधों का विस्तार करेगा। नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब्राहम अकॉर्ड में शामिल होने की सोमालीलैंड की इच्छा के बारे में बताने की भी बात कही है।
क्यों अहम है फैसला – सोमालिया से अलग होने के बाद सोमालीलैंड कई सालों से राजनयिक मान्यता चाहता रहा है। अब तक उसे इसमें बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली थी। शुक्रवार को इजरायल ने सोमालीलैंड को पूरी तरह से मान्यता दी है। इससे आने वाले वर्षों में उसके लिए चीजें बदल सकती हैं।