Thursday , July 24 2025 8:27 AM
Home / News / कैलिफोर्निया हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत


लॉस एंजल्स: यात्रा व उड़ान प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर के मंगलवार को दक्षिणी तटीय कैलिफोर्निया स्थित एक मकान पर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियोंऔर आपात कर्मियों ने यह जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 4 सीट वाला रॉबिनसन 44 हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा, ऐसा प्रतीत होता है कि गिरने से पहले वह मकान की छत से टकरा गया था। नजदीक रहने वाली एक महिला ने बताया कि ऐसा लगा जैसे ट्रेन आ रही है। उसने कहा, ‘‘मैंने वहां एक व्यक्ति को देखा, मुझे नहीं पता कि वह गिरा था या नहीं और वहां शरीर के टुकड़े भी बिखरे थे।’’